Nischay Malhan Net Worth: देश के जाने माने यूट्यूबर निश्चय मल्हान शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर से शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि निश्चय मल्हान ने हिमाचल प्रदेश के एक लग्जरी होटल में सात फेरे लिए, इनकी शादी में सिर्फ परिवार वाले और कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं, आइए आपको बताते हैं कि निश्चय मल्हान कितने अमीर हैं और उनकी गौराज में कौन-कौन सी कारें मौजूद हैं।
#TriggeredInsaan #NischayMalhan #RuchikaRathore #TriggeredInsaanWedding #YouTuberCouple #ViralWedding #IndianYouTubers #LoveStory #SocialMediaCouple #RuchikaBiography #NischayWedsRuchika #YouTuberMarriage #TrendingNow
~HT.410~PR.115~