बॉलीवुड में जब भी मिथुन चक्रवर्ती का नाम गूंजता है तो दुनिया आज भी उन्हें 'डिस्को डांसर' के नाम से याद करती है। 16 जून 1950 को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में जन्मे मिथुन दा ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा को नया रंग दिया, बल्कि डांस, एक्शन और स्टाइल का ऐसा मेल दिखाया, जो आज भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर देता है, और आज मिथुन दा अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं।
#Mithunchakraborty #MithunChakrabortyBirthday #MithunChakrabortyBirthdayspecial #MithunChakrabortyyogitabali #MithunChakrabortyfirstwife #MithunChakrabortykids #bollywoodgossip #MithunChakrabortyNaxalite #MithunChakrabortyage #Bollywoodnews