Surprise Me!

तालाब में डूबे युवक का 32 घंटे बाद मिला शव

2025-06-16 87 Dailymotion

खरगोन. जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के पिपलई तालाब में मकान मिस्त्री 30 वर्षीय भोला निवासी दसनावल डूब गया था। 32 घंटे बाद उसका शव मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन सर्चिंग अभियान चलाया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।