भुवनेश्वर, ओडिशा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "...दुर्भाग्य से अतीत में आदिवासी समाज को लगातार उपेक्षा मिली। उनके हिस्से में पिछड़ापन, गरीबी, अभाव रहा। लंबे समय तक जिस पार्टी ने देश पर शासन किया, उसने आदिवासियों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल किया। इन लोगों ने आदिवासी समाज को न विकास दिया, न भागीदारी दी। देश के बड़े हिस्से को नक्सलवाद, हिंसा और अत्याचार की आग में धकेल दिया। 2014 से पहले तक देश में 125 से अधिक आदिवासी बाहुल्य जिले नक्सली हिंसा की चपेट में थे...।"
#NarendraModi #PMModi #PMModiOdishaVisit #PMModiinOdisha #Bhubaneshwar #Odisha #BJP