एक्टर-डायरेक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सितारे ज़मीन पर को मिल रही शानदार रिव्यू और दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अपनी खुशी छुपा नहीं पाए। रितेश ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए अपनी पत्नी की Success पर गर्व जताया।
#RiteishDeshmukh #GeneliaDeshmukh #SitaareZameenPar #BoxOfficeSuccess #GlowingReviews #ProudHusband #FamilyGoals #InstagramPost