सिगरेट पीने से हृदय रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। सिगरेट में मौजूद निकोटीन रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, जिससे रक्त का थक्का बनने की संभावना बढ़ जाती है। सिगरेट पीने से कई अन्य बीमारियाँ भी हो सकती हैं, जैसे कि सांस की समस्या, मधुमेह, और जोड़ों का दर्द।