प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के करोड़ों लोगों का अपने पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। 2016 में योजना के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कलमबाग रोड गन्नीपुर मोहल्ले के बंगाली टोला में सुधीर कुमार चक्रवर्ती का घर बनना शुरू हुआ था जो 2017 में बनकर पूरा हुआ। इससे पहले सुधीर कुमार एस्बेस्टस के टूटे-फूटे मकान में रहते थे। आवास का लाभ मिलने पर सुधीर ने क्या कुछ कहा आइए वो आपको सुनवाते हैं।
#PMAY #PradhanMantriAwasYojana #HousingForAll #RuralHousing #SudhirKumarChakravarti #MuzaffarpurSuccess #EmpoweringLives #OwnHomeDream #GovernmentSubsidy #SafeShelter