Muharram 2025: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन जारी की है. सीओ अनुज चौधरी ने निर्देश दिया कि ताजिया की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए और पेड़ या बिजली लाइन नहीं काटी जाएगी. साथ ही डीजे की आवाज भी तय सीमा में रखी जाए. मोहर्रम 2025 की शुरुआत 26-27 जून से मानी जा रही है, जबकि आशूरा 6 जुलाई को मनाया जाएगा.
#Muharram2025 #MuharramKaChand #Ashura2025 #MuharramMoonSighting #IslamicCalendar2025 #AshuraKaDin #MuharramInIndia #IslamicNewYear2025 #ChandKiTareekh #MuharramUpdates #MuharramNews #MuharramKaChandKabDikhega #AshuraDate2025 #Muharramchandkidua
~HT.410~PR.115~ED.118~