Unified Pension Scheme: हरियाणा कैबिनेट (Haryana Cabinet) में 26 जून को 32 अहम फैसले लिए गए...जिसमें सबसे बड़ा फैसला हरियाणा सरकार (Haryana Government) के हर विभाग में काम कर रहे तकरीबन 2 लाख कर्मचारियों (2 Lakh 
Employees) को नजर में रखते हुए लिया गया है...हरियाणा कैबिनेट (Haryana 
Cabinet Decision) की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में राज्य से सीएम 
नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने खुद बताया...हरियाणा के सीएम 
नायब सिंह सैनी ने बताया कि कैबिनेट में ये फैसले राज्य के कर्मचारियों, 
किसानों, सैनिकों, छात्रों और आम जनता के हित को देखते हुए लिए गए हैं...इन 
फैसलों में पेंशन योजना (Pension Scheme), कर्मचारी कल्याण, भूमि नीति, 
शिक्षा, तकनीकी विकास और पारदर्शिता जैसे खास मुद्दों को शामिल किया गया 
है. इन सभी फैसलों में सबसे खास फैसला पेंशन वाला माना जा रहा है. .लेकिन 
जहां तक पेंशन के लिए पूरे देश में चल रहे आंदोलन की (The movement for 
pension) बात है...इन आंदोलनकारी कर्मचारियों की केवल और केवल एक ही मांग 
है कि उनको ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) से अलग कुछ भी नहीं 
चाहिए. ऐसे में अब आप की तय कीजिए कि सीएम सैनी (CM Saini) के फैसले पर 
क्या कर्मचारियों खुशी मिली होगी. 
 
 
#UnifiedPensionScheme #OldPensionScheme #HaryanaCabinetMeeting #pension 
#ups #nps #ops #Haryanaemployees #upsnpsandopsdifference 
#NewPensionScheme #UPSVsNPSandOPS #differencebetweenUPSandNPS 
#upspensionschemekyahai #upsschemekyahai #CMNayabSinghSaini 
#PoliticsToday #AIVoiceOver
~HT.410~PR.87~GR.124~ED.104~