एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्म ‘उमराव जान’ के री-रिलीज इवेंट में शिरकत की और इस मौके पर उन्होंने दिग्गज अदाकारा रेखा को समर्पित एक पोस्ट भी शेयर की। आलिया ने लिखा, “आप जैसी कोई थीं नहीं, हैं नहीं और कभी होंगी नहीं।” आलिया ने इंस्टाग्राम पर इवेंट से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह रेखा जी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
#AliaBhatt #Rekha #UmraoJaan #TributePost #LivingLegend #InstagramPost #PinkSaree #MuzaffarAli #4KRestoration #ClassicCinema #IconicActress #BollywoodHeritage #UrduLiterature #PeriodDrama #LucknowTawaif #VintageBollywood #CulturalClassic #TimelessFilm #IndianCinema #LegendaryRekha