Surprise Me!

Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश के बाद Air India ऑफिस में पार्टी, नाच गाने का Video, 241 मौतें थी

2025-06-29 57 Dailymotion

Ahmedabad Plane Crash: Air India ने अपनी ग्राउंड हैंडलिंग यूनिट AISATS के 4 कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा है, जिनका एक पार्टी करता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो अहमदाबाद प्लेन हादसे के सिर्फ 8 दिन बाद का है, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि यह व्यवहार कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ है और इस पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी का कारण बना। देखें इस पूरे विवाद से जुड़ी अहम जानकारी और जानें क्या है एयर इंडिया की अगली कार्रवाई।

#ahmedabadplanecrash #AirIndiaplane #AhmedabadPlanCrash #Airindia #vishwashkumarramesh #Ahmedabad #PlaneCrash

~PR.250~HT.408~ED.110~GR.124~