Surprise Me!

Bihar Election: बीजेपी सांसद Sudhanshu Trivedi का RJD और Congress पर कैसा आरोप | वनइंडिया हिंदी

2025-06-30 12 Dailymotion

Bihar Election: बीजेपी सांसद (BJP MP) सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "इन समाजवादियों को अल्पसंख्यकों की भी परवाह नहीं है। मुल्ला-मौलवियों के सामने झुककर ये 'समाजवाद' को 'नमाजवाद' में बदलना चाहते हैं। सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi)ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) हो या कांग्रेस (Congress) ये दोनों ही 'पक्के नमाजवादी हैं। उन्होंने कहा कि मैं बिहार (Bihar) के लोगों से कहना चाहता हूं कि दो विकल्प हैं। एक तरफ RJD,कांग्रेस का ये गठबंधन (INDI alliance) जो सत्ता में आने पर पिछले दरवाजे से शरिया (Sharia) लागू करने की कोशिश करेगा,वहीं दूसरी तरफ हमारी सरकार, जो बाबा साहब के संविधान ( Baba Saheb's constitution) की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

#sudhanshutrivedionrjdandcongress #sudhanshutrivedioncongress #sudhanshutrivedionrahulgandhi #sudhanshutrivedionmuslim #rjd #congress #bjponrjd #biharelection2025