रेणु भाटिया जी (दिनांक 4-06-25) को पूरे शरीर में सूजन, सांस फूलना, पेट फूलना, गैस और एसिडिटी, मुंह में छाले, लैट्रीन में परेशानी और कब्ज की समस्या थी।
उनका ASR स्तर 99 था जो अब 18 हो गया है। घुटनों और कंधे में दर्द, भूख न लगना और पेशाब में जलन भी रहती थी।
अब इलाज के बाद उन्हें इन सभी समस्याओं से राहत मिली है। शरीर की सूजन कम हुई है, सांस और पेट की दिक्कतें दूर हुई हैं, दर्द में आराम है और भूख भी लगने लगी है।