आगरा, यूपी: बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला है। उन्होंने IANS से खास बातचीत में कहा है कि जब से ममता बनर्जी की सरकार बनी है। तब से वामपंथियों के समय का जो क्राइम था वो भी ममता बनर्जी ने पार कर दिया है। आज उनके पार्टी के पदाधिकारी, गुंडे, कार्यकर्ता और छात्र नेता खुलेआम किसी को भी मारते हैं, किसी के साथ भी रेप करते हैं। किसी भी महिला के साथ सामुहिक बलात्कार होना बड़ी घटना है। कल्याण बनर्जी तो बेशर्मी वाले बयान देने पर पार्लियामेंट में भी मशहूर हैं।
#RajkumarChahar #KalyanBanerjee #MamataBanerjee #BJPTMCClash #BengalViolence #PoliticalControversy #TMCExposed #BJPVsTMC #WestBengalPolitics LawAndOrder #IndianPolitics #ParliamentRow #TMCViolence #WomenSafety #BJPLeaderStatement