Surprise Me!

Digital India के 10 साल की 10 बड़ी उपलब्धियां

2025-07-01 45 Dailymotion

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी के एक अति महत्वपूर्ण अभियान डिजिटल इंडिया के आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस अभियान ने पिछले 10 सालों में भारत की दशा और दिशा दोनों बदल दी है। जहां एक वक्त पर लोग तकनीक से घबराते थे वहीं आज हर व्यक्ति उसी तकनीक से लाभान्वित होकर अपने काम को आसानी से कर रहा है। डिजिटल इंडिया ने जहां दुनिया भर में भारत का एक अलग ही स्वरूप प्रस्तुत किया वहीं इस अभियान ने गांव के गरीब और कम पढ़े-लिखे व्यक्ति को भी टेक फ्रेंडली बना दिया। इस अभियान के 10 साल पूरे होने पर आइए जानते हैं इस अभियान की 10 बड़ी उपलब्धियां।


#DigitalIndia10Years #UPI #Aadhaar #CoWIN #DigitalTransformation #IndiaStack #NewIndia #BharatDigital #TechForAll #DigitalRevolutionIndia #10YearsOfDigitalIndia