मुंबई: आईएएनएस के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस निहारिका चौकसे ने अपने नए शो "तुम से तुम तक" पर बात की, जिसमें एक अनोखी लव स्टोरी है जिसमें उम्र का अंतर है। उन्होंने अपने को-एक्टर शरद की तारीफ की और उन्हें जमीन से जुड़े और टैलेंटेड बताया। वहीं, एक्ट्रेस ने अपने करियर के विकास और को-एक्टर से सीखने के लिए धन्यवाद किया। रोमांस, थ्रिलर और कॉमेडी के साथ, उन्होंने अपने फैंस को शो को देखने के लिए कहा।
#NiharikaChouksey #TumSeTumTak #LeadActress #ExclusiveInterview #Director #CastMember #UpcomingSeries #Trending #BollywoodNews