मुंबई: आईएएनएस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस वंदना पाठक ने अपने नए शो "तुम से तुम तक" पर बात की, जिसमें उम्र के अंतर वाली लव स्टोरी दिखाई गई है। उन्होंने ट्रोल्स और एज गैप पर बात करते हुए कहा कि शो देखने के बाद लोग इसे समझेंगे और एज गैप एक छोटी सी बात है। वहीं, उन्होंने अपने करियर की कंपैरिजन पुराने समय से की और कहा कि आज भी अच्छे शोज बन रहे है। वंदना ने अपने फैंस के लिए धन्यवाद कहा और शो की तारीफ की।
#VandanaPathak #TumSeTumTak #Actress #ExclusiveInterview #Director #CastMember #UpcomingSeries #Trending #BollywoodNews