Surprise Me!

Cloud Burst क्या है, आपदा से कैसे करें बचाव | Kedarnath Tragedy| IMD | वनइंडिया हिंदी

2025-07-05 12 Dailymotion

बादल फटना (Cloud Burst) एक ऐसी विनाशकारी प्राकृतिक आपदा होती है, ये कुछ ही क्षणों में भारी तबाही ले आती है। बादल फटने (Cloud Burst) की ताजा घटनाएं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) और मंडी (Mandi) में देखने को मिली । । ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर बादल कैसे फटता है और इससे हम कैसे बच सकते हैं । दरअसल पहाड़ी इलाकों में बढ़ता शहरीकरण, जंगलों की कटाई, विस्फोटों के जरिए सड़क और सुरंगों का निर्माण, नदी-नालों में अतिक्रमण जैसी गतिविधियां इसे और भी गंभीर बना रही हैं। जलवायु परिवर्तन (Climate change)ने तो इसमें आग में घी का काम किया ही है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि बादल फटने जैसी घटनाओं से हम कैसे बच सकते हैं। इसके लिए प्रशासन तो अपनी तरफ से मदद कर ही सकता है। इसके साथ ही आम जनता की भूमिका भी बेहद महत्त्वपूर्ण है। जब मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की जाए तो उसे हम गंभीरता से लें। नदी,नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें । इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए। कुल मिलाकर प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर ही हम इस प्राकृतिक आपदा से बचाव कर सकते हैं।

#cloudburst #reasonforcloudburst #cloudburstkaisehotahai #cloudburstmandi #cloudburstvideo #mandicloudburst # kullucloudburst #cloudburstinkullu #cloudbursthimachal

~CO.360~HT.408~ED.276~GR.125~