उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversion) के मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यूपी पुलिस द्वारा जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Chhangur Baba) की गिरफ्तारी के बाद अब इस रैकेट के फाइनेंसर मोहम्मद अहमद खान (Mohammad Ahmad Khan) का नाम सामने आया है, जिसकी यूपी एटीएस (UP ATS) और सुरक्षा एजेंसियां सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। मोहम्मद अहमद खान को छांगुर बाबा गैंग का सबसे खास सदस्य और पूरे फाइनेंशियल नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
बलरामपुर (Balrampur) का रहने वाला मोहम्मद अहमद खान एक शातिर अपराधी है और उस पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह न केवल छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट के लिए पैसों का लेन-देन संभालता था, बल्कि भूमाफिया गतिविधियों में भी लिप्त था। वह फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्तियां हड़पता था और उन पैसों का इस्तेमाल धर्मांतरण के काम में करता था। फिलहाल वह फरार है और पुलिस की कई टीमें लखनऊ (Lucknow) और बलरामपुर में उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि मोहम्मद अहमद खान पुणे, महाराष्ट्र (Pune, Maharashtra) में लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का मालिक है। सूत्रों का दावा है कि उसने वहां एक आतंकी संगठन का कैंप भी स्थापित कर रखा था, जहां लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाया और कट्टरपंथी विचारधारा का प्रशिक्षण दिया जाता था।
इस गिरोह का काम करने का तरीका बेहद घिनौना था। यह गैंग हिंदू और सिख समुदाय की युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर या बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था। ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख युवती का धर्मांतरण कराने पर 15-16 लाख रुपये, जबकि पिछड़ी जाति की युवती के लिए 10-12 लाख रुपये का रेट फिक्स था। इस गिरोह के 40 बैंक खातों में विदेश से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग का भी खुलासा हुआ है।
About the Story:
This news report delves into the illegal religious conversion racket busted by UP Police. The main accused, Jamaluddin alias Chhangur Baba, has been arrested. The investigation by UP ATS has now revealed the name of his financier, Mohammad Ahmad Khan, who allegedly handles a 100 crore foreign funding network and is linked to organized crime and terror activities. The gang reportedly had a 'rate card' for converting girls from different castes and communities, including Hindu and Sikh girls. Watch the full report to know about the entire case, the terror connection in Pune, and the search for the absconding financier.
#DharmantaranRacket #UPATS #ChhangurBaba #OneindiaHindi
~ED.108~HT.96~GR.125~