राजधानी जयपुर में इन दिनों मानसूनी मेघ मेहरबान हैं। कल शाम को बारिश के बाद आज सवेरे भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों में आज सवेरे छह बजे हल्की बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं प्रदेश के पूर्वी व मेवाड़ इलाके में भी इन दिनों मानसूनी मेघ जमकर मेहरबान हो रहे हैं। वहीं रेगिस्तानी जिलों में भी बारिश का सिलसिला शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।