कांग्रेस सांसद (LoP) और लोकसभा में विपक्ष के नेता (LOP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं कल बिहार (Bihar) में था। जिस तरह महाराष्ट्र (Maharashtra)में चुनाव चोरी की गई, उसी तरह की कोशिश बिहार र (Bihar) में की जा रही है। चुनाव चोरी (chunav chori)के लिए चुनाव आयोग ने एक नई साजिश रची है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) बीजेपी (bjp) की शाखा के रूप में काम कर रहा है, वह अपना काम नहीं कर रहा है। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र (Maharashtra में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच 1 करोड़ नए मतदाता जुड़े। कोई नहीं जानता कि ये मतदाता कौन थे और कहां से आए। हमने चुनाव आयोग से कई बार मतदाता सूची और वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने के लिए कहा लेकिन चुनाव आयोग ने हमें ये उपलब्ध नहीं कराए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अब वे बिहार में भी वही चोरी करने जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र (Maharashtra)में की गई थी। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग (Election Commission) और भाजपा (bjp) को बिहार चुनाव (bihar election )की चोरी नहीं करने देंगे।
#biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #congress #bjp #owaisi #breakingnews #biharvoterlistrevision #voterlistrevisionbihar #biharvoterlistrevision2025 #electioncommission #rahulgandhionec #cecgyaneshkumar
~CO.360~HT.408~ED.276~GR.122~