Surprise Me!

Radhika Yadav Murder: Inamul Haque ने राधिका से रिश्ते पर कैसा राज खोला | Gurugram Murder | #Shorts

2025-07-12 9 Dailymotion

Radhika Yadav Murder: इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं इनाम उल हक के हालिया बयान की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका राधिका के साथ कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं था। उन्होंने बताया कि वीडियो की शूटिंग के दौरान राधिका की मां भी सेट पर मौजूद थीं और पूरे परिवार ने इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट किया। इनाम ने यह भी कहा कि राधिका ने उन्हें बताया था कि उनके पिता को यह गाना बहुत पसंद आया। जानिए पूरी सच्चाई इनाम उल हक की जुबानी और पाएं इस वायरल वीडियो के पीछे की असली कहानी। वीडियो को लाइक और शेयर करें!

#RadhikaYadav #Gurugram #InamulHaque #RadhikaYadav #Gurugram #Gurugramnews #radhikayadavnews #radhikayadavcase

~PR.250~HT.408~ED.276~GR.125~