11 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है. हर जगह हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी है. शिव जी के मंदिरों में भक्तों का आना-जाना शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म के अनुसार, सावन का महीना बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है और शंकर जी को समर्पित होता है. भक्त पूरे महीने भोलेनाथ की पूजा-पाठ में लीन होते हैं. सावन मास में पड़ने वाले सावन सोमवार को व्रत रखते हैं. इस बार 4 सावन सोमवार पड़ रहे हैं, 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त. सावन में पूजा-पाठ और व्रत करने वालों को एक बात का खासकर ध्यान रखना चाहिए और वह है खानपान का. मान्यताओं के अनुसार, सावन में कुछ चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए और कुछ चीजें जरूर खानी चाहिए. चलिए जानते हैं सावन में व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.
#Sawan #Sawan2025 #SawanVideo #Shiva