Surprise Me!

सरकार ने 22 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को अयोध्या में कराया रामलला का दर्शन

2025-07-13 650 Dailymotion

Raipur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ (चतुः संप्रदाय) मुंबई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का लंबा समय यहीं व्यतीत किया था। हमारी सरकार ने रामलला दर्शन योजना शुरू की है, जिसके तहत अब तक 22 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला के दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को भी पुनः प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक अपनी आस्था के अनुसार तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।