Chirag Paswan Vs Jitan Ram Manjhi: बिहार में बिगड़ती कनून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री (Union Minister) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP- R)के प्रमुख चिराग पासवान चिराग पासवान (Chirag Paswan) नीतीश सरकार (Nitish Kuamr) पर हमलावर हैं। खुद को मिली धमकी को लेकर भी उन्होंने बिहार सरकार (Bihar Government) पर निशाना साधा है। बिहार सरकार (Bihar Government) पर बयानबाजी पर केंद्रीय मेंत्री (Union Minister) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का कहना है कि कभी-कभी विश्वस्त लोग भी घटनाओं को ठीक से नहीं समझ पाते हैं और उस पर बयान दे देते हैं। जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) एनडीए (nda) के अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी लोग पिछली घटनाओं को नजरअंदाज कर जाते हैं। इसलिए कुछ बातें बोल देते हैं। केंद्रीय मंत्री मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने अभिमन्यु (abhimanyu) का हवाला देते हुए कहा कि उनके लिए कहा गया कि वो चक्रव्यूह को तोड़़ देंगे,अपने उन्माद और शक्ति के जरिए वो आगे बढ़े लेकिन वो उसे नहीं तोड़ पाए..क्योंकि उनमें कुछ कमी थी। जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि उसी प्रकार से जिस व्यक्ति की बात हो रही है, उसमें ज़रूर कुछ कमियाँ हैं, जिसकी वजह से एनडीए (nda) पर उंगलियांउठ रही हैं..."
#jitanrammanjhi #chiragpaswan #biharcrime #dalitvote #biharelection2025 #biharlaw&order #nitishkumar #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #congress #bjp #owaisi #electioncommission #rahulgandhionec #cecgyaneshkumar
Also Read
क्या चिराग पासवान के 'बिगड़ते सुर' फिर बनेंगे नीतीश की मुसीबत? बिहार चुनाव से पहले NDA में बढ़ी बेचैनी :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-election-2025-will-chirag-paswan-rebellious-tone-once-again-derail-nitish-kumar-ahead-of-poll-1339411.html?ref=DMDesc
चिराग की 'सीट नीति', क्या NDA के लिए बनेंगे नई सिरदर्द? जानिए 30 सीटों पर दावे के पीछे का पूरा गणित :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/chirag-paswan-bihar-politics-demand-30-seats-bihar-bihar-assembly-elections-2025-seat-sharing-nda-1338005.html?ref=DMDesc
बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर फूटा चिराग का गुस्सा, कह दी ऐसी बात कि CM नीतीश को लग सकती है मिर्ची :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/chirag-paswan-vs-nitish-kumar-chirag-paswan-anger-over-deteriorating-law-and-order-situation-bihar-1337911.html?ref=DMDesc