Surprise Me!

अब के सावन ऐसे बरसे... बीसलपुर बांध 74% तक लबालब, वीडियो में देखें बढ़ता जलस्तर

2025-07-15 198 Dailymotion

जयपुर। बीसलपुर बांध और उसके कैचमेंट क्षेत्र में बीते 24 घंटे से झमाझम बारिश का दौर जारी है। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक 84 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे बांध में पानी की आवक में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। बांध का गेज स्तर सोमवार शाम तक 314.07 आरएल मीटर तक पहुंच गया, जिसमें 28.771 टीएमसी पानी भर चुका है — जो कुल क्षमता का 74.34% है।
भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भी तेज बारिश से त्रिवेणी का जलस्तर 2.60 से बढ़कर 3 मीटर हो गया है। लगातार बारिश से उम्मीदें और जलराशि दोनों उफान पर हैं।