गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मणिपुर के लोगों द्वारा धाराप्रवाह हिंदी बोलने की सराहना की। उन्होंने कहा – "I was amazed to see their fluency!"
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश में भाषाई विवाद को लेकर बहस चल रही है। मणिपुर के लोगों की हिंदी बोलने की क्षमता पर उनकी यह तारीफ एक बड़ा सांकेतिक संदेश माना जा रहा है।