जन सुराज (Jan Suraaj) के संस्थापक (Founder) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का कहना है कि बिहार में पिछले कई सालों से कोई राजनीतिक विकल्प नहीं है। इसकी वजह से बीजेपी (BJP)और नीतीश (Nitish kumar) के डर से लालू यादव (Lalu Yadav) को वोट और लालू यादव (Lalu Yadav) के डर से बीजेपी-जेडीयू (bjp-jdu) को वोट देने की परिपाटी चली आ रही है। उन्होंने कहा कि जनसुराज (Jan Suraaj) के आने से लोगों को दशकों बाद एक रास्ता दिख रहा है। एक विकल्प दिख रहा है जिस पर चलकर एक अच्छी व्यवस्था बनाई जा सकती है। अपने बच्चों के लिए शिक्षा,रोजगार का जुगाड़ हो सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि बिहार (Bihar) से पलायन को रोका जा सकता है।
#biharelection2025 #nitishkumar #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #congress #bjp #owaisi #electioncommission #rahulgandhionec #cecgyaneshkumar
~CO.360~HT.408~ED.108~GR.125~