Surprise Me!

KumKum Bhagya |सोनालिका की चाल से टूटा शिवांश का भरोसा, प्रार्थना ने रौनक को मारा थप्पड़ | कुमकुम भाग्य स्पॉइलर | Zee TV

2025-07-17 1,327 Dailymotion

कुमकुम भाग्य के 17 जुलाई के एपिसोड में सोनालिका की चाल रंग लाती है और शिवांश प्रार्थना की वफ़ादारी पर शक कर बैठता है। रौनक की बातों में आकर शिवांश को लगता है कि प्रार्थना उससे दूर जा रही है। जब वह प्रार्थना को रौनक के साथ देखता है, तो उसका दिल टूट जाता है। लेकिन असलियत ये है कि रौनक जबरन प्रार्थना को रोकता है और उसे दीवार से चिपका देता है। तभी प्रार्थना खुद को छुड़ाकर रौनक को जोरदार थप्पड़ मारती है। अब सवाल ये है—क्या शिवांश को सच्चाई पता चलेगी या प्रार्थना का प्यार इसी ग़लतफ़हमी में रह जाएगा?