Surprise Me!

Bihar Flood: बिहार के Jehanabad में Dardha River ने मचाई कैसी तबाही | Rain Alert | IMD | वनइंडिया

2025-07-17 12 Dailymotion

जहानाबाद (Jehanabad) दरधा नदी (Dardha River) का जलस्तर लगातार बढ़ने से इलाके में बाढ़ (flood) जैसे हालात बन गए हैं। नदी (Dardha River)का पानी उफान पर है और निचले इलाकों में घुस चुका है। हालात ऐसे हो हैं कि सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है और वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। पानी से पूरा इलाका लबा-लब भरा हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात को बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द राहत पहुंचाने और ठोस कदम उठाने की मांग की है।

#BiharFlood2025 #Jehanabad #Bihar #BiharFlood #BiharFloodNews #GangaRiver #BiharMonsoon #BiharWeather
#BiharNews #BiharlatestNews #BiharFlood2025

~HT.410~CO.360~ED.276~GR.124~