Bhupesh Baghel ED Raid: ईडी (ED)ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम (former CM) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर पर कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने भिलाई में स्थित भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की। इसके लिए भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने कहा कि हम डरेंगे नहीं। हम उनके सामने झुकेंगे नहीं। वे देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं।
#bhupeshbagheledraid #ed #bupeshbaghel #edraidbhupeshbaghel #bhupeshbagheledraidlive #bhupeshbaghelonedraid #formercmbhupeshbaghel #edraidinbhilai #edactioninchhattisgarh
~HT.318~ED.276~GR.125~CO.360~