Surprise Me!

Bhupesh Baghel ED Raid: बघेल के बेटे को ED ने चैतन्य को उठाया, शराबकांड में आया नाम | वनइंडिया हिंदी

2025-07-18 32 Dailymotion

Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई (Bhilai) में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर पहुंची ईडी ने कार्रवाई की है। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का कहना है कि हम डरेंगे नहीं। हम उनके सामने झुकेंगे नहीं। वे देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। ईडी (ED पहले भी मेरे आवास पर आ चुकी है। हम एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। हमें लोकतंत्र और न्यायपालिका में विश्वास है। वहीं इस मामले पर, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) अरुण साव (Arun Sao) ने कहा कि ईडी एक केंद्रीय एजेंसी है। जो लगातार जाँच में जुटी हुई है।



#bhupeshbaghel #ed #bhupeshbagheledraid #chaitanyabaghel #edraidbhupeshbaghel #bhupeshbagheledraidlive #bhupeshbaghelonedraid #formercmbhupeshbaghel #edraidinbhilai #edactioninchhattisgarh

~HT.178~PR.88~ED.276~CA.145~