Yamuna Expressway Accident : मथुरा ( Mathura )के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway ) पर शनिवार सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से कार (Car) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। कार सवार नोएडा (Noida ) से आगरा (Agara ) की ओर आ रहे थे।
#mathura #yamunaexpressway #fatalaccident #noida #agara