Surprise Me!

Parliament Monsoon Session 2025: सत्र से पहले PM Modi पर Jairam Ramesh का कैसा हमला | वनइंडिया

2025-07-19 6 Dailymotion

Parliament Monsoon Session 2025: 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session 2025) शुरू हो रहा है। इससे पहले ही कांग्रेस सांसद (Congress MP) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) संसद भवन के सामने अपने प्रवचन देंगे। उसके बाद वो ही होगा बुलडोजर (buldozar) चलाया जाएगा,मनमानी की जाएगी। हर सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक होती है जो औपचारिकता मात्र है। हमने पहलगाम (Pahalgam) पर हमने सर्वदलीय बैठक की मांग की वो भी प्रधानमंत्री (pm modi) की अध्यक्षता में ..लेकिन वो उसमें नहीं आए। हमने विशेष सत्र (special session) की मांग की उसे भी नजरअंदाज कर दिया गया। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले (pahalgamattack ), ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor), ट्रंप (trump) को लेकर,चीन (china) की भूमिका को लेकर...इस पर दो दो तीन दिन तक बहस होनी चाहिए। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पीएम मोदी (PM Modi) के अब तक मणिपुर ना जाने पर भी तंज कसा।


#ParliamentMonsoonSession2025 #ParliamentMonsoonSession #parliamentmonsoonsession #monsoonsession #breakingnews #parliamentmonsoonsession2025 #monsoonsessionofparliament #operationsindoor #airindiaplanecrash #biharvoterlist #ec #biharcrime #nitishkumar #nda #indiablock #rjd #rahulgandhi #pmmodi #tejashwiyadav #akhileshyadav

~HT.178~CO.360~ED.108~GR.125~