Surprise Me!

Ind vs Eng 5th Test: England पर India की रोमांचक जीत पर बोले Yashasvi Jaiswal के पूर्व कोच | SIRAJ

2025-08-04 471 Dailymotion

लंदन, यूके : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें मैच में इंग्लैंड पर भारत की रोमांचक जीत पर यशस्वी जायसवाल के पूर्व कोच ज्वाला सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैंने दो दिन पहले ही अनुमान जताया था कि चौथे दिन इतने रन बनाना थोड़ा मुश्किल होगा। भारत ने चौथी पारी में इंग्लैंड को चेज करने के लिए 370 रन से ज्यादा का स्कोर दिया। जिस तरीके से इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की है, कहीं न कहीं यह संशय जरूर था कि यह स्कोर चेज न हो जाए। आज इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टेस्ट मैच जीत लिया है। यह युवा टीम के लिए बड़ी जीत है...।"

#yashasvijaiswal #indvseng #india #england #breakingnews #testcricket