Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरफ से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ (tariff) लगाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। ट्रंप (Donald Trump)ने कहा कि रूसी तेल लगातार खरीदने की वजह से भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ (tariff) लगाया गया है। .इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सभी दलों से इसके खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें दिखा देना चाहिए कि हम कितने मजबूत हैं। इस मुद्दे पर राहुल गांधी के ट्वीट पर निशिकांत दुबे ने नाराजगी जताई और उन पर जमकर हमला बोला....राहुल गांधी ने लिखा था कि "ट्रम्प का 50% टैरिफ़ आर्थिक ब्लैकमेल है. यह भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास है. प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमज़ोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। वहीं ट्रंप के टैरिफ पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा, "हम ट्रंप (Donald Trump) द्वारा भारत पर लगाए गए इस आर्थिक बोझ का विरोध करते हैं, वहीं प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने पीएम मोदी (PM modi ) को उलटा सलाह दे डाली।
#trumptariffs #modi #india #america #TrumpImposedTariffOnIndia #pmmodi #breakingnews #Hindinewslive #hindinews
Also Read
Trump Towers in India: भारत से करोड़ों रुपए कैसे कमा रहे डोनाल्ड ट्रंप? वो भी बिना एक भी रुपया खर्च किए :: https://hindi.oneindia.com/news/india/how-donald-trump-earns-crores-from-india-without-spending-a-rupee-via-trump-towers-1357015.html?ref=DMDesc
नीरज का भाला बन गया रॉकेट, भारत ने लगाई लम्बी छलांग, ऐतिहासिक मौके पर झूम उठे थे करोड़ों देशवासी :: https://hindi.oneindia.com/news/sports/more-sports/neeraj-chopra-javelin-rocket-historic-gold-india-celebrates-tokyo-2021-throwback-1356909.html?ref=DMDesc
चीन जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर BRICS मिलकर देगा मुंहतोड़ जवाब :: https://hindi.oneindia.com/news/international/pm-narendra-modi-china-visit-brics-unites-to-respond-to-donald-trump-tariff-on-india-1356787.html?ref=DMDesc
~CO.360~HT.408~ED.106~