Trump Tarrif on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों चर्चाओं में है... ट्रंप का जब मन करता है वो किसी भी देश पर टैरिफ बम फोड़ देते हैं... अभी भारत उनके इस टैरिफ वॉर (Trump Tarrif War) का शिकार हुआ है... ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है और कारण दिया है भारत और रूस (India Russia Relation) के बीच बढ़ती दोस्ती को... भले ही अमेरिका खुद रूस से कई तरह का व्यापार करता हो... लेकिन ट्रंप को इस बात से ऐतराज है कि भारत रूस से तेल खरीदता है... और इसी कारण उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ (Trump 50% Tarrif on India) लगाने का अप्रत्याशित ऐलान किया है. एक ओर तो भारत और रूस की दोस्ती के कारण ट्रंप टैरिफ लगा रहे हैं तो वहीं चुपके-चुपके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से सीक्रेट मीटिंग करने की प्लानिंग बना रहे हैं. जी हां ट्रंप और पुतिन मुलाकात करने वाले हैं वो भी अगले हफ्ते. आखिर कहां होने वाली है ये सीक्रेट मीटिंग और क्या है इस दावे की सच्चाई चलिए जानते हैं.
#trumptarrifonindia #putin #trump #putinindia #putintrumpmeeting #russiaindia #pmmod #latestnews #putinindiavisit #donaldtrumpnews #trumptariffwar
~HT.178~PR.89~ED.110~GR.122~