सवाईमाधोपुर. जलदाय विभाग की अनदेखी से न्यू हाउसिंग बोर्ड पटेल नगर में बोरिंग में लीकेज होने से सैकड़ो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इससे आवाजाही के दौरान लोगों को भी परेशानी हो रही है।
कॉलोनी के कार्तिकेय गुप्ता ने बताया कि बीते दो दिन से यहां जलदाय विभाग की बोरिंग में लीकेज की समस्या है। ऐसे में सुबह जलापूर्ति के दौरान सैकड़ो लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है। समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अभियंताओं से भी शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ट्रांसफार्मर होने से बना है खतरा
लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग ने यहां एक नया बोरवेल स्थापित किया था। सुबह जलापूर्ति के समय पानी लीक हो रहा है। इसके नजदीक ही बिजली का ट्रांसफार्मर भी है। इससे लोगों को भी खतरा बना है।