Surprise Me!

Bengali Actor And Politician Joy Banerjee 62 Age Passes Away, Family, Net Worth and Biography

2025-08-25 68 Dailymotion

Joy Banerjee 62 Age Passes Away: जाने-माने अभिनेता और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने आज यानी 25 अगस्त को सुबह 11:35 बजे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। जॉय बनर्जी को डायबिटीज और सीओपीडी की शिकायत थी और उन्हें 15 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन सोमवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। इस खबर से पूरे बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री के सितारे स्तब्ध हैं और इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

#JoyBanerjee #JoyBanerjeeRIP #BengaliActor #BJPLeader #JoyBanerjeeDeath #BollywoodNews #Tollywood #RIPJoyBanerjee #EntertainmentNews #CelebrityObituary