Surprise Me!

New Foreign Student Visa Rule : अब Trump के निशाने पर Indian Students, Journalist, H-1B

2025-08-29 7 Dailymotion

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी छात्रों और पत्रकारों के लिए वीज़ा नियमों को और सख़्त करने का ऐलान किया है। नई पॉलिसी के तहत विदेशी छात्रों को सिर्फ 4 साल तक पढ़ाई की अनुमति होगी, जबकि पत्रकारों को केवल 240 दिन का वीज़ा मिलेगा। चीन के पत्रकारों के लिए यह सीमा 90 दिन तय की गई है। भारत से अमेरिका जाने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज़्यादा है। ऐसे में यह फैसला सीधे तौर पर लाखों भारतीय छात्रों और पत्रकारों पर असर डालेगा। क्या भारतीय छात्रों का अमेरिकन ड्रीम टूटने वाला है? और क्या अमेरिका अपनी सबसे बड़ी ताक़त – वैश्विक टैलेंट – खो देगा? जानिए पूरी रिपोर्ट।


#USVisa #IndianStudents #Trump #AmericanDream #PhD #Journalists #USPolitics #StudyAbroad #dhs #newvisarule #h1b

~HT.178~ED.276~GR.124~