एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को हबी राज कुंद्रा के 50वें जन्मदिन के खास मौके पर एक इमोशनल मैंसेज शेयर किया और उनके हमेशा खुशहाल और सेफ रहने के लिए प्रे किया। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया। पोस्ट की गई तस्वीरों में राज प्रे करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें शिल्पा और राज इंडियन प्रीमियर लीग की क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के को-ऑनर भी रह चुके हैं। इन्होंने फरवरी 2009 में सगाई करने के बाद 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा ने 21 मई 2012 को बेटे वियान को जन्म दिया और 15 फरवरी 2020 में सरोगेसी के ज़रिए उन्होंने बेटी समीशा का वेलकम किया ।
#ShilpaShetty #RajKundra #BirthdayWish #50thBirthday #MilestoneBirthday #DarlingCookie #LoveGoals #CoupleGoals #FamilyFirst #HeartfeltNote #CelebrityCouple #BollywoodNews #InstaPost #Blessings #Gratitude #RabMeharKare #Sukhee #KDTheDevil #KannadaCinema #RajTurns50 #ShilpaRaj #BollywoodLove