Surprise Me!

Vice President: CP Radhakrishnan को कितनी Power? जानें वेतन-भत्ता और जिम्मेदारियां | Oneindia Hindi

2025-09-10 23 Dailymotion

CP Radhakrishnan को कितनी Power? जानें उपराष्ट्रपति के पद की अहमियत, उनके अधिकार और सैलरी से जुड़ी हर खास बात।
भारत के नए उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन के पदभार संभालने के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उपराष्ट्रपति का पद भारतीय लोकतंत्र में कितना महत्वपूर्ण है। क्या सीपी राधाकृष्णन सिर्फ राज्यसभा के सभापति हैं या उनके पास इससे भी बढ़कर कोई और जिम्मेदारी है? इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि उपराष्ट्रपति के पास कौन-कौन सी शक्तियां होती हैं, उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं और उनका वेतन कितना होता है। ऋचा पराशर के साथ वनइंडिया हिंदी पर देखिए यह खास रिपोर्ट।
उपराष्ट्रपति का पद देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है, जिसका कार्यकाल पांच वर्ष का होता है। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं। राज्यसभा के सभापति के तौर पर वे सदन में संविधान और नियमों की व्याख्या करने वाले अंतिम प्राधिकारी हैं। दलबदल के तहत किसी सदस्य की अयोग्यता पर फैसला भी सभापति ही करते हैं। इसके अलावा, राज्यसभा की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने, सांसदों की उत्पादकता बढ़ाने और सदन की मर्यादा बनाए रखने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे विशेषाधिकार उल्लंघन के मामलों में भी अपनी सहमति देते हैं और संसदीय समितियों में सदस्यों को नामित करने का अधिकार भी रखते हैं।
About the Story:
This video explains the powers, responsibilities, salary, and facilities of the Vice President of India, especially in the context of CP Radhakrishnan taking office. It details the Vice President's role as the ex-officio Chairman of the Rajya Sabha and their capacity to act as interim President.

#CPRadhakrishnan #VicePresidentOfIndia #RajyaSabha #HindiNews

~HT.178~ED.106~GR.124~