Surprise Me!

Video: श्रद्धालुओं की बस व क्रेन की भिड़ंत, 11 जनें घायल

2025-09-10 44 Dailymotion

पोकरण कस्बे में फलसूंड रोड पर व्यास बगेची के पास बुधवार को श्रद्धालुओं की बस व हाइड्रा की हुई भिड़ंत में 11 जने घायल हो गए। घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार बस में सवार कुछ श्रद्धालु रामदेवरा में बाबा की समाधि के दर्शनों के बाद वापिस गुजरात लौट रहे थे। कस्बे में फलसूंड रोड पर व्यास बगेची के पास सामने से आ रहे एक क्रेन से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार गुजरात के खेड़ा जिलांतर्गत खाखरिया निवासी अमृत बहिन (50) पत्नी प्रभातसिंह, सजन बहिन (54) पत्नी पूनम भाई, रवि कुमार (5) पुत्र राहुल भाई, मलहर कुमार (3) पुत्र विनय, शारदा बहिन (57) पत्नी केसरीसिंह, पूनम भाई (66) पुत्र दौला भाई, खेड़ा जिला निवासी कोकिला बहिन (57) पत्नी भारतसिंह, आशा बहिन (40) पत्नी दशरथ परमार, दशरथ (42) पुत्र शंकरभाई, जसीबहिन (45) पत्नी जयंतीभाई, छत्तरसिंह (45) पुत्र मूलजीभाई घायल हो गए। उन्हें तत्काल राजकीय जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। इस दौरान अस्पताल में भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली और मौका मुआयना कर वाहनों को जब्त किया।