Surprise Me!

रेल के जरिए दिल्ली से जुड़ा मिजोरम, पीएम मोदी ने दी 9000 करोड़ की सौगात 

2025-09-13 1,157 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार मिजोरम पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन के शुभारंभ के साथ मिजोरम में 9000 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस उद्घाटन के बाद पहली बार मिजोरम का सैरांग राजधानी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से सीधे जुड़ेगा। इससे मिज़ोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में बेहतर होगी। पीएम मोदी ने लेंगपुई हवाई अड्डे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैरांग-बैराबी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया।


#PMModiMizoramVisit, #Mizoram, #PMModiinMizoram, #pmmodinews #bairabisairangnewrailline, #bairabisairangrailwayline