वोट चोरी के अपने अगले धमाके में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह खुलासा किया कि कैसे योजनाबद्ध तरीके से मतदाता सूचियों से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. बिना उन्हें हवा भी लगे। उन्होंने कर्नाटक की अलंद विधानसभा सीट से छह हजार से ज्यादा वोटों को काटे जाने की कोशिश को बेनक़ाब किया।
#news #latestnews #newsanalysis #RahulGandhi #votechori #electioncommission #Aaland #deletionofvotes #voterdeletion #electionfraud #voterlistrigging