Surprise Me!

Rajasthan Weather : जयपुर में आज सवेरे मौसम गर्म, तीखी धूप कर रही परेशान, तापमान भी चढ़ा

2025-09-23 76 Dailymotion

राजधानी जयपुर में आज सवेरे धूप के तीखे तेवर नजर आए। आज सवेरे जयपुर के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। इससे आमजन को तेज गर्मी का अहसास हुआ। वहीं ​आज दिन में जयपुर में अ​धिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी गर्मी के तीखे तेवर बरकरार है। आज भरतपुर, धौलपुर, करौली व अलवर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं मेवाड़ अंचल में भी तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। रेगिस्तानी जिलों में आज तापमान सबसे ऊपर रहने की संभावना है।