Surprise Me!

चाकसू में सीज किया 11 क्विंटल 55 किलो मिलावटी सरसों का तेल

2025-09-30 306 Dailymotion

चाकसू @ पत्रिका. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के तत्वावधान में प्रदेशभर में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मंगलवार को सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने ने मंगलवार सुबह चाकसू शहर के टिगरिया रोड पर एक फर्म मैसर्स चारभुजा ट्रेडर्स तेल मिल (फैक्ट्री ) पर कार्यवाही कर 11 किवंटल 55 किलो मिलावटी सरसों तेल सीज किया। वहीं फैक्ट्री मालिक को आगामी आदेश तक फैक्ट्री बंद रखने के निर्देश दिए हैं।