बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अनोखे स्टाइल से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं। आइए, इस खास दिन पर जानते हैं कैसे अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में अपनी जगह बनाई और क्यों वे आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों की धड़कन बने हुए हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को poet व writer हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर में हुआ।
#AmitabhBachchan #AmitabhBachchanBirthday #AmitabhBachchanInstagram #AmitabhBachchan #AmitabhBachchanNews #AmitabhBachchan83rdBirthday #AmitabhBachchanBirthdaySpecail #AmitabhBachchanBirthdayCareer