भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार Khesari Lal Yadav आज केवल एक एक्टर नहीं बल्कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने राजनीति में एंट्री लेते हुए RJD पार्टी से छपरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। अपने हलफनामे में खेसारी ने खुलासा किया कि उनके पास करीब 24 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 16.89 करोड़ की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है। उनके पास 3 करोड़ की लग्जरी कार, 35 लाख की गोल्ड ज्वैलरी और लाखों का बैंक बैलेंस भी है।Watch Out 
 
#khesarilalyadav #khesarilalnetworth #bhojpurisuperstar #filmibeat
~ED.118~HT.408~