🙏 जय श्रीराम 🙏
अयोध्या नगरी में दीप जल उठे जब प्रभु श्रीराम और माता सीता वनवास से लौटे — उसी पावन क्षण को समर्पित यह दिव्य गीत “राम आयो अयोध्या धाम” असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।
यह भक्ति गीत अयोध्या की लोकधुनों और भारतीय शास्त्रीय संगीत शैली में रचा गया है।
सुनिए, गाइए और अपने घर को राम नाम के उजियारे से भर दीजिए।
जय श्रीराम! जय सीताराम!
Lamps lit up in the city of Ayodhya when Lord Shri Ram and Mother Sita returned from exile – this divine song “Ram Aayo Ayodhya Dham” dedicated to that sacred moment is a symbol of the victory of truth over untruth.
This devotional song is composed in the folk tunes of Ayodhya and the Indian classical music style.
Listen, sing, and fill your home with the light of Ram's name.
Jai Shri Ram! Jai Sita Ram!
अगर आपको यह भजन पसंद आए, तो इसे लाइक करें, अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर करें, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
If you enjoy this bhajan, don't forget to like, share, and subscribe to our channel for more spiritual songs.
जय सिया राम! 🌸🙏
Ram Siya Ram, Jai-Jai Ram! 🎶
Lyrics:
घन घटा छँटी, सुनो बाजत मंगल ढोल,
फूले वन, खिले मन, हर घर उजियोल।
अयोध्या नगरी सजी दीप माला से,
राम लखन सीता आयो बनवासी ताला से॥
राम आये है अयोध्या धाम,
फूटी हर्ष की गंगायाम।
घंटनाद गूंजे मंदिर द्वारे,
जय जय बोले नर नारी सारे॥
राम आये है, अयोध्या धाम, राम आये है...
सीता संग रघुनंदन आये है,
चहुँओर दीप जले, सुख छायो।
असत्य भयो नाश, सच्चा विजयी,
धरती गाये, “सत्य सदैव अजय ही!”॥
राम आये है, अयोध्या धाम, राम आये है...
भरत बढ़ायो चरण पखारे,
राम मिले तो नयन सवारे।
माता कौसल्या हृदय हुलासे,
धन्य भयो अयोध्या वासे॥
राम आये है, अयोध्या धाम, राम आये है...
वनवासी ते राजाधिराज भयो,
धरा पर धर्म का साज भयो।
हर मुख राम, हर हृदय रामनाम,
फिर जग में फैली उजियारी शाम॥
राम आये है, अयोध्या धाम, राम आये है...
दीप जले अयोध्या आँगन,
रामराज्य का नव परागन।
जय श्रीराम, जय जननी सीता,
सत्य की विजय, झुके असुरता॥